Post Office FD For 5 Years: 1 लाख से लेकर 10 लाख की एफडी पर कितना मिलेगा, ये रहा पूरी कैलकुलेशन

Post Office FD For 5 Years: यदि आप पोस्ट ऑफिस के एफडी स्कीम में अपने कमाएं हुए पैसे को फिक्स्ड डिपॉजिट करवाना चाहते हैं।

तो आपको बता दे पोस्ट ऑफिस में आप अपने पैसे को 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट करवा सकते हैं।

ध्यान दीजिए हम आपको पोस्ट ऑफिस एफडी यानि की पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में 1 लाख से 10 लाख रुपये पर कितना मिलेगा पूरी कैलकुलेशन असान शब्दो में सांझा करेंगे।

हलाकी ध्यान रहे आपको पोस्ट ऑफिस की एफडी में आप 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल की अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट करवा सकते हैं।

जबकि 1 साल से 5 साल के बीच मिलने वाली ब्याज दर भी अलग – अलग होती हैं, इसलिए हम लंबे समय के लिए यानि की पोस्ट ऑफिस की 5 साल वाली अवधि पर मिलने वाली कैलकुलेशन बताएंगे।

ऐसा इसलिए क्युकी अपने पैसे को कम से कम 5 साल के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट करवाते हैं, तो ब्याज भी ज्यादा मिलता हैं और मैच्योरिटी अमाउन्ट भी तगड़ा मिलता हैं।

पोस्ट ऑफिस एफडी में 1 लाख से 10 लाख जमा पर इतना मिलेगा

जमा करें 5 साल की एफडी टोटल ब्याज 7.5%मैच्योरिटी वाल्यू
1 लाख 5 साल के लिए 44,9951,44,995
2 लाख 5 साल के लिए 89,9902,89,990
3 लाख 5 साल के लिए 1,34,9844,34,984
4 लाख 5 साल के लिए 1,79,9795,79,979
5 लाख 5 साल के लिए 2,24,9747,24,974
6 लाख 5 साल के लिए 2,69,9698,69,969
7 लाख 5 साल के लिए 3,14,96410,14,964
8 लाख 5 साल के लिए 3,59,95811,59,958
9 लाख 5 साल के लिए 4,04,95313,04,953
10 लाख 5 साल के लिए 4,49,94814,49,948

पोस्ट ऑफिस की एफडी में नहीं डूबेगा पैसा

ध्यान दीजिए पोस्ट ऑफिस बैंक में फिक्स्ड रिटर्न मिलता हैं, क्युकी इसमें निवेशकों को मार्केट के उतार चढ़ाव पर ध्यान देना नहीं होता हैं।

इसके अलावे पोस्ट ऑफिस सरकार बैंक के दायरे में भी आता हैं, क्युकी अन्य किसी प्राइवेट बैंकों में निवेश करने पर पैसे डूबने का डर भी निवेशकों को सताता रहता हैं।

ऐसे परिस्थिति में आपके पास एक ही सरल विकल्प हैं की आप अपने मुताबिक किसी सरकारइन बैंक की एफडी स्कीम में पैसा निवेश करें।

दूसरा आप किसी अन्य शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड या SIP कर सकते हैं, जिसमें आपको फिक्स्ड रिटर्न की गारंटी बिल्कुल भी नहीं मिलता हैं।

फिक्स्ड रिटर्न के मामले पोस्ट ऑफिस बैंक, एसबीआई और अन्य निजी बैंक शामिल हैं, फिलहाल पोस्ट ऑफिस बैंक में निवेश करना बेहतर विकल्प हैं।

पोस्ट ऑफिस एफडी खुलवाने से पहले ये जानें

इंडियन पोस्ट ऑफिस बैंक के एफडी में 1000 रुपये से लेकर अनलिमिटेड पैसे जमा किया जा सकता हैं और इसमें एक से अधिक एफडी अकाउंट भी खुलवाया जा सकता हैं।

एक और सरल और सुंदर बात यह हैं किस सिंगल, जॉइन्ट और तीन लोगों के साथ जॉइन्ट खाते को खोलकर निवेश किया जा सकता हैं।

इसमें 10 साल का छोटा बच्चा से लेकर विकृत मस्तिष्क वाले व्यक्ति अथवा बच्चे का अभिभावक एफडी अकाउंट खुलवाकर निवेश कर सकते हैं।

इसमें आप ये तय भी कर सकते हैं की पोस्ट ऑफिस में कितने साल की अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं, क्युकी इसमें 1 साल से 5 साल के लिए पैसे को फिक्स्ड डिपॉजिट करवा सकते हैं।

इसके अलावे सीनियर सिटीजन अथवा सामान्य नागरिक दोनों को एक समान ब्याज दिया जाता हैं और फिलहाल पोस्ट ऑफिस एफडी की ब्याज 7.5% दिया जा रहा हैं।

एफडी अकाउंट खुलवाने के लिए अहम डॉक्यूमेंट

– आधार कार्ड

– 10 साल का नाबालिक बच्चा हैं तो जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड

– पासपोर्ट साइज न्यू फोटो

– निवास स्थल का प्रमाण

– आवश्यक हेतु वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट

– एक्टिव मोबाइल नंबर

– यदि पोस्ट ऑफिस का सेविंग अकाउंट हैं, तो केवल एफडी फ्रॉम भरकर खुलवाया जा सकता हैं।

Leave a Comment