RD Scheme in Post Office: पोस्ट ऑफिस स्कीम में 2300 रूपये जमा करने से मिलेगा 164142 रूपये

RD Scheme in Post Office: डाकघर के स्कीम में पैसे निवेश करना चाहते हैं, तो आप थोड़े – थोड़े पैसे जमा करके लाखों रूपये प्राप्त कर सकते हैं।

ध्यान दीजिए हम पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम के बारें में बता रहे हैं, इस स्कीम में हर महीने पैसे जमा करके मैच्योरिटी पर लाखों रूपये कमा सकते हैं।

हम आपको 2300 रूपये हर महीने जमा करने पर कितने ब्याज मिलेंगे और कितनी राशि मैच्योरिटी पर मिलेंगे बताएंगे, बस आपको ध्यान से इस पोस्ट को पढ़ना होगा।

पोस्ट ऑफिस की इन सुविधाओं के बारें में जान लीजिए

भारतीय नागरिक महिला हो या पुरुष, सामान्य नागरिक अथवा वरिष्ठ नागरिक या फिर 10 साल के नाबालिक बच्चा हर कोई आरडी स्कीम का अकाउंट खुलवा सकता हैं।

मैच्योरिटी पूरे 5 साल की होती हैं यानि की ये स्कीम में 5 साल तक हर महीने पैसे जमा करने होंगे, जबकि आप समय से पहले आरडी अकाउंट को क्लोज यानि की बंद करवा सकते हैं।

सिंगल, जॉइन्ट और तीन सदस्यों के साथ आरडी अकाउंट खोलने की सुविधा हैं, और न्यूनत्तम 100 रूपये से लेकर अनलिमिटेड पैसे जमा कर सकते हैं।

5 साल की मैच्योरिटी पीरियड हैं किन्तु आप समय से पहले पैसे की जरूरत पड़ने पर लोन ले सकते हैं, आपका कुल जमा पैसे पर 50 फीसदी का लोन मिल जाएगा।

इतना मिलता हैं ब्याज

पोस्ट ऑफिस आरडी में ब्याज के मामले में थोड़े से कम मिलते हैं, जी हाँ आपको 6.7% का ब्याज मिलता हैं, हलाकी ये रिस्क फ्री इनवेस्टमेंट के मामले में बढ़िया ब्याज दर हैं।

इसमें आपको फिक्स्ड रिटर्न देखने को मिलता हैं, जो लोग sip अथवा म्यूचुअल फंड में पैसे निवेश करते हैं, उसे पैसे डूबने का डर भी रहता हैं।

लेकिन पोस्ट ऑफिस में गारंटीड रिटर्न के साथ 100 फीसदी पैसे सुरक्षित रहते हैं, इसलिए आप पोस्ट ऑफिस आरडी में निवेश करने का विकल्प चुन सकते हैं।

2300 रूपये जमा करने पर मिलेंगे इतने रूपये

यदि आप पोस्ट ऑफिस की आरडी में 2300 रूपये हर महीने 5 साल तक यानि की 60 माह जमा करते हैं, तो 5 साल में आपका जमा किया गया राशि कुल 1,38,000 रूपये होगा।

जबकि आपको कुल ब्याज से प्रॉफ़िट होगा 26,143 रूपये और मैच्योरिटी पर कुल मिलेंगे 1,64,143 रूपये, हलाकी आपको इससे अधिक भी मिल सकते हैं।

अधिक राशि प्राप्त करने के लिए आप 2300 रूपये महीने के बदले 3000 रूपये या 5000 रूपये से ज्यादा जमा कर सकते हैं।

माँ लीजिए आप हर महीने 5000 रूपये जमा करते हैं, तो आपको मात्र 60 महीने में 56,830 रूपये केवल ब्याज से कमाई हो जाएगी।

जबकि मैच्योरिटी अमाउन्ट 3,56,830 रूपये मिलेंगे, आपको बता दे आरडी स्कीम में अनलिमिटेड पैसे जमा कर सकते हैं, जितना मर्जी निवेश कर सकते हैं।

ऐसे खुलवाएं पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट

10 साल का नाबालिक बच्चा से लेकर हर कोई महिला, पुरुष अपने अहम डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर के जरिए पोस्ट ऑफिस में आरडी अकाउंट ओपन कर सकता हैं।

इसके लिए नजदीकी पोस्ट ऑफिस बैंक में प्रवेश करें, और आरडी अकाउंट खुलवाने हेतु अपील करें बड़े ही आसानी से अकाउंट खोल दिया जाएगा।

ध्यान रहे आरडी अकाउंट में हर महीने पैसे जमा करने होंगे, किसी महीने पैसे नहीं जमा कर पाते हैं तो अगले महीने पैसे जोड़कर जमा करने पड़ेंगे।

आप चाहे तो हर महीने जमा नहीं करके 1 साल तक के पैसे एक बार भी जमा कर सकते हैं, यानि की 5 साल तक पैसे जमा करने होंगे।

किन्तु आप चाहे तो साल में एक बार और इसी क्रम में 5 साल में कुल पैसे महीने दर महीने जोड़कर जमा कर सकते हैं, इससे आपको कुछ फीसदी छूट भी दिया जाएगा।

Leave a Comment