SBI FD Scheme: 2 साल के लिए 1 लाख, 2 लाख की एफडी कराने पर मिलेंगे इतने रुपए

SBI FD Scheme: अगर आपको अपने पैसे एक साथ किसी स्कीम में निवेश करने हैं, तो ऐसे में आप एक स्कीम में निवेश करके काफी बंपर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।

दरअसल, हम जिस योजना की बात कर रहे हैं, उस योजना का नाम एसबीआई एफडी स्कीम है। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए इस स्कीम की शुरुआत की है। जिससे कि, ग्राहक अपने पैसे निवेश करके अच्छा रिटर्न हासिल कर सकें।

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया एफडी स्कीम (State Bank Of India FD Scheme) में निवेश करने पर आपको शानदार सालाना ब्याज प्रदान किया जाता हैं।

अगर सामान्य नागरिक इस स्कीम में निवेश करता हैं, तो उनको 6.50 प्रतिशत तक का ब्याज दिया जाता है और अगर वहीं सीनियर सिटीजंस स्कीम में निवेश करते हैं, तो उनको 7.50 प्रतिशत तक का सालाना ब्याज दिया जाता है।

ध्यान दें कि, आपको यहां अवधि के अनुसार ब्याज दिया जाता है। इसके अलावा एसबीआई एफडी स्कीम (SBI FD Scheme) में आप 7 दिनों से लेकर 10 सालों तक इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं।

इतना मिलेगा ब्याज दर

अगर आप 7 दिनों से लेकर 45 दिनों तक निवेश करते हैं, तो सामान्य लोगों को 3.50 प्रतिशत तक का ब्याज दिया जाता है और वहीं सीनियर सिटीजंस को 4 प्रतिशत तक ब्याज मिलता है।

अगर सामान्य नागरिक 1 साल से लेकर 2 साल के लिए एफडी स्कीम में निवेश करते हैं, तो उनका सालाना ब्याज 6.80 प्रतिशत मिलता हैं। जबकि, सीनियर सिटीजंस को 7.30 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।

अगर कोई आम व्यक्ति 3 साल से लेकर 5 साल तक निवेश करता है तो उनको 6.75 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज दिया जाता है। इसके अलावा सीनियर सिटीजंस को 7.25 प्रतिशत तक ब्याज दिया जाएगा।

एसबीआई एफडी स्कीम में अगर कोई आम नागरिक 5 साल से लेकर 10 सालों के लिए निवेश करता हैं, तो उनको 6.50 प्रतिशत ब्याज दिया जाता है। जबकि, सीनियर सिटीजंस को 7.50 फ़ीसदी तक ब्याज दे दिया जाता हैं।

1 लाख एफडी करने पर मिलेंगे इतने पैसे

अगर कोई सामान्य नागरिक एसबीआई की इस स्कीम में 2 साल के लिए 1 लाख रुपए निवेश करता हैं, तो उन्हें 6.80 प्रतिशत हिसाब से पूरा ब्याज 14 हजार 437 रुपए मिलता हैं। जबकि, मैच्योरिटी पर 1 लाख 14 हजार 437 रुपए मिलते हैं।

अगर वहीं वरिष्ठ नागरिक इस स्कीम में 2 सालों के लिए 1 लाख रुपए रुपए जमा करते हैं, तो उन्हें 7.30 प्रतिशत हिसाब से टोटल ब्याज 15 हजार 567 रुपए मिलेगा और मैच्योरिटी पर 1 लाख 15 हजार 567 रुपए मिलेंगे।

2 लाख की एफडी करने पर मिलेगा इतना रिटर्न

अगर सामान्य नागरिक इस स्कीम में अपने 2 लाख रुपए 3 सालों के लिए जमा करते हैं, तो उन्हें 7 प्रतिशत सालाना ब्याज के हिसाब से टोटल ब्याज 46 हजार 288 रुपए मिलेगा और वहीं मैच्योरिटी पर 2 लाख 46 हजार 288 रुपए मिलेंगे।

इसके अलावा वरिष्ठ नागरिक एफडी स्कीम में 3 सालों के लिए 2 लाख रुपए निवेश करते हैं, तो उन्हें 7.50 प्रतिशत के हिसाब से 49 हजार 943 रुपए ब्याज मिलेगा। जबकि, मेच्योरिटी पीरियड के बाद पूरी रकम 2 लाख 49 हजार 943 रुपए मिलेगी।

ऐसे खोले एसबीआई में एफडी का अकाउंट

अकाउंट खोलने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। उसके बाद लॉगिन आईडी और पासवर्ड की सहायता से नेट बैंकिंग में लॉगिन करना हैं। आपको होम पेज पर एफडी का विकल्प सेलेक्ट करना है।

इसके बाद मेनू से ई-फिक्स्ड डिपाॅजिट के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। आपको जिस भी तरह का एफडी अकाउंट खोलना चाहते उस पर क्लिक करके आगे बढ़ना हैं। अब आपको पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करनी है और‌ अंत में नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करना है। इस तरह से आप एसबीआई एफडी खाता (SBI FD Account) खोल सकते हैं

Leave a Comment