महिला सम्मान बचत पत्र 10, 15, 20, 30 और 50 हजार जमा करके मात्र 2 साल में मालामाल हो जाएंगे

Mahila Samman Saving Certificate: माहिला सम्मान बचत पत्र स्कीम के तहत देश के तमाम महिलाएं और बेटियाँ इस स्कीम में अपना अकाउंट ओपन कर सकती हैं।

महिला सम्मान बचत पत्र अकाउंट में आप मात्र 2 सालों के लिए पैसे को निवेश कर सकते हैं यानि की मात्र 2 साल में महिला सम्मान बचत पत्र स्कीम मैच्योर हो जाती हैं।

महिला सम्मान बचत पत्र को महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट भी कहा जाता हैं, जिसमें केवल महिलाएं व लड़कियों का अकाउंट ओपन होता हैं।

इस महिला सम्मान सेविंग अकाउंट को पोस्ट ऑफिस के अलावे अन्य सरकारी बैंकों में खोला जाता हैं, और दो साल बाद मोटा ब्याज सहित तगड़ा पैसा रिटर्न दे दिया जाता हैं।

इसे अवश्य पढ़ें: पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम में, 1,2,3 और 5 साल जमा करने पर, मिलेगा 13 लाख 26 हजार रुपये

इतना करना होगा निवेश

महिला सम्मान सेविंग खाता को आप मात्र 1000 रुपये से शुरू कर सकते हैं और अधिकत्तम 2 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं।

इसमें एक महिला या लड़किया एक से अधिक खाता खुलवा सकते हैं, परंतु यदि आपने आज एक महिला सम्मान बचत पत्र स्कीम को ओपन करवाएं हैं।

और एक और खाता ओपन करवा कर निवेश करना चाहते हैं, तो पुराने खाते और नए खाते खुलवाने में कम से कम 3 महीने का अंतर होना जरूरी हैं।

इसके अलावे इस स्कीम की सबसे अच्छी खासियत ये हैं की आप पैसे को निवेश करने के दौरान आपको बीच में पैसे की आवश्यकत्ता होती हैं।

तो ऐसे परिस्थिति में खाते से पैसे निकाले जा सकते हैं, हलाकी खाता खुलवाने के एक साल बाद ही 40 फीसदी तक पैसे को निकाल सकती हैं।

इसके अलावे कोई महिला अथवा लड़की इस स्कीम में खाता खुलवाता हैं और पैसे निवेश करता हैं और इस बीच आप खाता बंद करवाना चाहते हैं।

तो आप कम से कम 6 महीने निवेश करने के बाद आप खाता बंद करवा सकते हैं, खाता बंद करवाने के दौरान आपको कोई भी कारण नहीं बताना होता हैं बैंकों में इस बीच आपको 2 फीसदी कम ब्याज मिलेगा।

इसे भी जरूर पढ़ें: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में पैसा होगा डबल 50 हजार के 1 लाख, 1 लाख के 2 लाख, 2 लाख के 4 लाख

10, 15, 20, 30 और 50 हजार जमा करने पर इतना मिलेगा

अगर आप 10 हजार रुपये 2 साल के लिए जमा करते हैं, तो ब्याज 1602 रुपये मिलेगा और मैच्योरिटी पर 11,604 रुपये मिलेगा।

15 हजार निवेश करते हैं तो 2 साल बाद इसपर 2403 रुपये ब्याज मिलेगा और मैच्योरिटी की राशि 17043 रुपये मिलेगा।

इसी क्रम में आप 2 सालों के लिए 20 हजार रुपये जमा करते हैं तो ब्याज 3204 रुपये मिलेगा और मैच्योरिटी की अमाउन्ट 23203 रुपये मिलेगा।

30 हजार महिला सम्मान बचत पत्र योजना में जमा करते हैं तो आपको 4807 रुपये ब्याज मिलेगा और कुल पैसा 2 साल बाद 34807 रुपये मिल जाएगा।

50,000 रुपये यदि आप निवेश करते हैं 2 साल के लिए तब 58011 हजार रुपये मिलेगा मैच्योरिटी पर इसमें कुल 8011 रुपये ब्याज बनेगा।

ध्यान रहे इसपर आपको  7.5 फीसदी का ब्याज दर मिलता हैं, और केवल 2 साल की अवधि के लिए पैसे को निवेश कर सकते हैं।

क्या हैं महिला सम्मान बचत पत्र

दरअसल यह एक स्कीम हैं जिसमें केवल महिला और लड़कियों के लिए लॉन्च किया गया हैं, चुकी हमारे देश के महिला ज़्यादत्तर निवेश करने को लेकर जागरूक नहीं हैं।

इसलिए इस स्कीम को लागू किया गया ताकि महिलाएं और लड़कियां भी मात्र 2 अवधि के लिए पैसे को निवेश कर सकें और ब्याज सहित पैसा कमा सकें।

देश की महिलाओं और बेटियों को सशक्त करने और फाइनेंशियल रूप से मदद करने का एक पहल हैं, जिसका लाभ आप उठाया सकते हैं।

ये खाता सभी सरकारी बैंक में खुलता हैं, जिसमें आपको पैन कार्ड, आधार कार्ड, फोटो, मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती हैं।

इसे भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट में 10 हजार, 20 हजार, 30 हजार, 50 हजार लगाकर,1 लाख 35 हजार 70 रुपये पाएं

Leave a Comment