पोस्ट ऑफिस शानदार स्कीम 1 लाख की FD करवाने पर इतना रूपये मिलेंगे

Post Office FD Scheme: अपने कमाएं हुए पैसे को किसी सुरक्षित स्कीम में निवेश करने के लिए उत्सुक हैं, तो यकीन मानिए पोस्ट ऑफिस की एफडी स्कीम बेहतरीन साबित होगी।

चुकी पोस्ट ऑफिस की एफडी स्कीम सुरक्षित इनवेस्टमेंट के अलावे गारंटीड रिटर्न देने के मामले में सबसे अच्छा विकल्प हैं।

ध्यान दीजिए पोस्ट ऑफिस की एफडी में आपको 80C के तहत टैक्स छूट का भी प्रावधान दिया गया हैं, इसके अलावे पोस्ट ऑफिस बैंक में निवेश करना सुरक्षित भी हैं।

रिटर्न के मामले में आपको बता दे पोस्ट ऑफिस की FD स्कीम में अधिकत्तम 5 साल के लिए 1 लाख निवेश करते हैं, तो आपको डेढ़ गुणा रिटर्न मिलने वाला हैं।

हलाकी ध्यान दीजिए आप चाहे तो पोस्ट ऑफिस एफडी में 1 साल, 2 साल, 3 साल और अधिकत्तम 5 साल के लिए निवेश कर सकते हैं।

पैसे निवेश करने के मामले में आपके पास कम से कम 1000 रूपये होनी चाहिए, मतलब की आप पोस्ट ऑफिस की एफडी में 1000 रूपये से निवेश शुरू कर पाएंगे।

हलाकी आप चाहे तो लाखों रूपये 1 साल से 5 साल की अवधि के लिए जमा कर सकते हैं, क्युकी आरबीआई गाइडलाइंस के मुताबिक आप जितना चाहे पैसे जमा कर सकते हैं।

1 लाख जमा करें मिलेंगे इतने रूपये

गौर से समझने की कोशिश करें अगर आप पोस्ट ऑफिस के एफडी स्कीम में 5 साल के लिए 1 लाख रूपये जमा करते हैं, तो आपको 7.5% के दर से ब्याज मिलेगा।

इस लिहाज से 1 लाख रूपये जमा पर 5 साल के बाद कुल ब्याज 44,995 रूपये मिलेंगे, मैच्योरिटी वाल्यू कुल जमा किया हुआ 1 लाख और ब्याज 44,995 रूपये मिलाकर टोटल 1,44,995 रूपये मिलेंगे।

इस लिहाज से कैलकुलेशन देखें तो 1 लाख पर कुल ब्याज से प्रॉफ़िट 44,995 रूपये हो जाएगा, हलाकी अगर आप 2 लाख जमा करते हैं।

तो आपको 2 लाख रूपये पर टोटल ब्याज 89,990 रूपये बनेंगे, इसी क्रम में 3 लाख पर ब्याज 1,34,984 रूपये, 4 लाख पर 1,79,979 रूपये ब्याज मिलेगा।

पोस्ट ऑफिस FD में ये सुविधा सभी ग्राहकों को मिलेगा

आरबीआई गाइडलाइंस के मुताबिक कोई भी भारतीय नागरिक एक से अधिक यानि की अनलिमिटेड पोस्ट ऑफिस एफडी अकाउंट खोलकर निवेश कर सकता हैं।

5 साल की अवधि के लिए 1 लाख जमा करते हैं या आपकी मर्जी आप जितना भी जमा करते हैं और 5 साल पूरा होने के पूर्व अकाउंट बंद करना चाहते हैं, तो कर पाएंगे।

आप 1000 रूपये भी 5 साल के लिए जमा कर सकते हैं, 50 हजार भी निवेश कीया जा सकता हैं और तो और लाखों, करोड़ों रूपये से अधिक भी जमा कर सकते हैं।

हलाकी ध्यान रहे 1 साल, 2 साल और 3 साल की अवधि पर जमा करते हैं तो अकाउंट मैच्योरिटी से पहले बंद करने की अनुमति नहीं हैं।

जबकि 5 साल के लिए जमा करते हैं, तो 5 साल से पहले बंद कर सकते हैं, पैसे आपको मिल जाएंगे हलाकी थोड़े से ब्याज कम मिलेंगे।

ऐसे खोले पोस्ट ऑफिस FD अकाउंट

– नजदीकी डाकघर बैंक में विजिट करना होगा

– आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर और आवश्यक पड़ने पर पैन कार्ड को अवश्य लेकर जाएं

– पोस्ट ऑफिस बैंक के कर्मचारियों से संपर्क करें और एफडी अकाउंट ओपन करवाएं

– ध्यान रहे आप 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए जितना मर्जी पैसे जमा कर सकते हैं।

केवल इनका खुलेगा एफडी अकाउंट

– 10 साल का नाबालिक बच्चा

– वरिष्ठ नागरिक

– सामान्य नागरिक

– विकृत मस्तिष्क वाले व्यक्ति

– महिला

– 10 साल का नाबालिक बच्चा बालक हो या बालिका अकाउंट खुलेगा

Leave a Comment