Post Office FD: 2 लाख की FD पर तगड़ा रिटर्न मिलेगा, नए नियम 1 अप्रैल से लागू

Post Office FD: पोस्ट ऑफिस की एफडी स्कीम जिसे फिक्स्ड डिपॉजिट या फिर टाइम डिपॉजिट स्कीम के नाम से जाना जाता हैं।

ध्यान दीजिए पोस्ट ऑफिस की इस एफडी स्कीम में आप 1 साल, 2 साल, 3 साल या फिर 5 साल के लिए अपने कमाएं हुए पैसे को सुरक्षित निवेश कर सकते हैं।

जी हाँ आप पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में 1 साल के लिए भी फिक्स्ड कर सकते हैं, इसी क्रम में आप 1 साल से 5 साल की अवधि सेलेक्ट करके निवेश कर सकते हैं।

ध्यान रहे पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपॉजिट में अलग – अलग अवधि के फिक्स्ड डिपॉजिट पर अलग – अलग इन्टरेस्ट रेट मिलता हैं।

इसके अलावे पोस्ट ऑफिस की एफडी में आप 1000 रुपये की एफडी स्कीम खुलवा सकते हैं, हलाकी इससे अधिक जमा पर कोई लिमिट नहीं हैं।

चुकी आरबीआई गाइडलाइंस के मुताबिक बात करें तो पोस्ट ऑफिस की एफडी में मिनिमम 1000 रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट करवा सकते हैं।

जबकि अधिकत्तम फिक्स्ड डिपॉजिट करने पर कोई लिमिट नहीं हैं, आप चाहे तो 50,000 रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट कर सकते हैं।

आप चाहे तो 1 लाख, 2 लाख, 3 लाख या फिर जितना मर्जी करें उतना रुपये जमा यानि की फिक्स्ड डिपॉजिट कर सकते हैं, 1 साल के लिए या 1 साल से 5 साल की अवधि चुन सकते हैं।

1 साल से 5 साल की अवधि पर ब्याज

टैन्योरसामान्य नागरिक ब्याज वरिष्ठ नागरिक ब्याज
1 साल 6.9% 6.9%
2 साल 7.00%7.00%
3 साल 7.10%7.10%
5 साल टैक्स सेविंग ब्याज 7.50% टैक्स सेविंग ब्याज 7.50%

2 लाख की एफडी पर इतना मिलेगा

टैन्योरब्याज ब्याज से प्रॉफ़िट मैच्योरिटी अमाउन्ट
1 साल के लिए 6.9%14,161 रुपये 2,14,161 रुपये
2 साल के लिए 7.00%29,776 रुपये 2,29,776 रुपये
3 साल के लिए 7.10%47,015 रुपये 2,47,015 रुपये
5 साल के लिए 7.50%89,990 रुपये 2,89,990 रुपये

पोस्ट ऑफिस एफडी की जरूरी बातें

पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट में जी हाँ टाइम डिपॉजिट मतलब एफडी और एफडी का मतलब फिक्स्ड डिपॉजिट इस स्कीम में कोई भी व्यक्ति अकाउंट खुलवा सकता हैं।

ध्यान रहे आप एक से अधिक जितना मन करें उतना एफडी अकाउंट खोल सकते हैं और पैसे को फिक्स्ड डिपॉजिट अपने मुताबिक 1 साल से 5 साल की अवधि चुन सकते हैं।

इस स्कीम में टैक्स छूट का भी लाभ मिलता हैं जी हाँ 1961 के सेक्शन 80C के तहत टैक्स पर छूट मिलता हैं, साथ ही 10 साल से लेकर किसी भी उम्र के व्यक्ति एफडी अकाउंट खुलवा सकता हैं।

इसके लिए भारतीय डाकघर बैंक में अपने दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, फोटो, मोबाइल नंबर इत्यादि के साथ अकाउंट ओपन करवा सकते हैं।

Leave a Comment