Post Office Scheme: मात्र 500 रुपये, 1000 रुपये और 3500 रुपये जमा पर कितना पैसा मिलेगा

Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम जिसमें निवेश करने के बाद आपको निश्चित तौर पर ब्याज मिलता रहता हैं।

इसी कड़ी में दिल थाम कर पढिए हम आपको 500 रुपये, 1000 रुपये और 3500 रुपये जमा करने पर कितना पैसा मैच्योरिटी पर मिलेगा जानेंगे।

ध्यान रहे बाबू भैया ये पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम हैं ना की कोई प्राइवेट बैंक की स्कीम इसलिए बेफिक्र होकर पैसे जमा कर सकते हैं।

पैसे जमा करने के मामले में इस पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में न्यूनत्तम निवेश की राशि 100 रुपये रखी गई हैं, इसका मतलब यह हुआ की आप 100 रुपये महीने भी जमा कर सकते हैं।

जबकि 100 रुपये से अधिक निवेश करने पर लिमिट बिल्कुल भी नहीं हैं, इसका मतलब साफ हैं की आप 100 रुपये से लेकर जितना मर्जी लाखों करोड़ों जमा कर सकते हैं।

एक अच्छी और दिल को सुकून मिलने वाली बात बताएं बाबू भैया तो इस स्कीम में आप 1 साल बाद पैसे की आवश्यकत्ता पड़ती हैं तो लोन भी ले सकते हैं, जी हाँ बिल्कुल ले सकते हैं।

इसके अलावे खाता भी बंद करवा सकते हैं जी हाँ बीच में खाता बंद कर सकते हैं, जबकि बंद करने के लिए खाता खोलने के तारीख से 3 साल पूरे होने के बाद ही बंद कर सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम की महत्वपूर्ण बातें

मुद्दे की बात यह हैं की पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में कोई भी भारत के नागरिक खाता खुलवा सकता हैं, इसकी आयु सीमा बिल्कुल नहीं हैं।

हलाकी विकृत मस्तिष्क वाले व्यक्ति अथवा कोई 10 साल का नाबालिक बच्चा हैं, तो वे भी पोस्ट ऑफिस की आरडी अकाउंट ओपन कर सकता हैं।

इसके अलावे सामान्य नागरिक या फिर वरिष्ठ नागरिक किसी भी उम्र का हो खाता खोला जा सकता हैं, किसी भी राज्य के डाकघर स्कीम में जाकर।

ध्यान दीजिए आप आरडी स्कीम में एक अकाउंट के अलावे भी कई आरडी अकाउंट खुलवा सकते हैं, जी हाँ बाबू भैया आप जितना मर्जी अकाउंट खोलिए और जमा कीजिए।

इसके अलावे आप सिंगल अकाउंट, जॉइन्ट अकाउंट और तीन व्यक्ति मिलकर भी जॉइन्ट अकाउंट ओपन कर सकते हैं और जितना मर्जी चाहे पैसे जमा कर सकते हैं।

आरडी अकाउंट खुलवाने के लिए डॉक्यूमेंट

– आधार कार्ड अतिआवश्यक हैं

– पासपोर्ट साइज का फोटो

– जन्म प्रमाण पत्र यदि हैं तो

– निवास प्रमाण पत्र

– मोबाइल नंबर

– जरूरत पड़ने पर पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड

ध्यान दीजिए ऊपर बताएं गए डॉक्यूमेंट के आधार पर डाकघर में जाकर आरडी स्कीम का अकाउंट ओपन करके पैसे जमा करना शुरू कर सकते हैं।

इतने दिनों के लिए करना होगा निवेश, मिलेगा इतना ब्याज

देखिए पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम की मैच्योरिटी का समय 60 महिना होता हैं यानि की 5 साल तक आपको हर महीने न्यूनत्तम 100 रुपये जमा कर सकते हैं।

हलाकी अधिकत्तम जितना भी जमा करें कोई समस्या नहीं हैं क्युकी लिमिट नहीं हैं, फिर 5 साल बाद आप अपने पैसे को सुरक्षित निकाल सकते हैं।

इस आरडी स्कीम में आपको 6.7% ब्याज मिलता हैं, जी हाँ 6.7% का सालाना ब्याज आपके पैसे पर मिलता हैं, तो आइएन जानते हैं आपको कितना पैसा मिलेगा।

500 रुपये, 1000 रुपये और 3500 रुपये जमा पर इतना मिलेगा

सबसे पहले बात करते हैं 500 रुपये की तो आप 500 रुपये हर महीने आरडी अकाउंट में जमा करते हैं तो 60 महीने में टोटल 30,000 रुपये जमा होगा।

ब्याज से कमाई मात्र 5,681 रुपये और मैच्योरिटी पर मिलेगा 35,681 रुपये, अब देखते हैं की 1000 रुपये और 3500 रुपये महिना जमा पर कितना मिलता हैं।

1000 निवेश करते हैं तो कुल 60,000 रुपये जमा होगा 5 साल में, इसपर ब्याज बनेगा 11,369 रुपये मैच्योरिटी अमाउन्ट मिलेगा 71,369 रुपये।

3500 रुपये महिना जमा करने पर 2,10,000 जमा होगा और ब्याज से प्रॉफ़िट होगा 39,776 रुपये और फिर मैच्योरिटी अमाउन्ट 2,49,776 रुपये मिलेगा।

Leave a Comment