Post Office FD Scheme: 20 हजार से लेकर 80 हजार की FD पर कितना ब्याज मिलेगा

Post Office FD Scheme: हम पोस्ट ऑफिस की सबसे शानदार स्कीम के बारें में बताने जा रहे हैं इस स्कीम का नाम हैं पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम।

ध्यान रहे पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम को एफडी स्कीम और टाइम डिपॉजिट के नाम से भी जाना जाता हैं, ये पोस्ट ऑफिस बैंक की बेहतरीन स्कीम हैं।

इस स्कीम में न्यूनत्तम 1000 रुपये से लेकर मैक्सिमम लाखों करोड़ों रुपये तक फिक्स्ड डिपॉजिट करवाया जाता हैं जी हाँ इसमें 1000 रुपये से लेकर अनलिमिटेड जितना जमा करना चाहें कर सकते हैं।

गौर कीजिए इस स्कीम में आप 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए अपने पैसे को जमा कर सकते हैं, किन्तु ध्यान दीजिए इन बातों पर।

1 साल के लिए अगर आप जमा करते हैं तो 6.9% ब्याज मिलेगा इसी क्रम 2 साल, 3 साल और अधिकत्तम 5 साल की अवधि पर 7.5% ब्याज दर मिलेगा।

हम आपको 20 हजार रुपये से लेकर 80 हजार रुपये 5 साल की अवधि पर यानि की 5 साल के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट करवाते हैं तो कितना मिलेगा बताएंगे।

20 हजार से लेकर 80 हजार की फिक्स्ड डिपॉजिट पर इतना मिलेगा

टोटल जमा रुपये 5 साल के लिए इतना मिलेगा ब्याज 7.5%टोटल मैच्योरिटी वाल्यू
20,000 रुपये 5 साल 8,99928,999
30,000 रुपये 5 साल 13,49843,498
40,000 रुपये 5 साल 17,99857,998
50,000 रुपये 5 साल 22,49772,497
60,000 रुपये 5 साल 26,99786,997
70,000 रुपये 5 साल 31,4961,01,496
80,000 रुपये 5 साल 35,9961,15,996
1,00000 रुपये 5 साल 44,9951,44,995

पोस्ट ऑफिस FD महत्वपूर्ण बिन्दु

अगर पोस्ट ऑफिस एफडी में अकाउंट खुलवाते हैं तो आप सिंगल, जॉइन्ट और तीन वयस्क मिलकर जॉइन्ट खाते खोल सकते हैं।

आप इस स्कीम में एक एफडी अकाउंट खोलने के बाद भी दूसरी, तीसरी और इसी क्रम में कई एफडी अकाउंट ओपन करवा सकते हैं लिमिट नहीं हैं।

सीनियर सिटीजन या फिर सामान्य नागरिक के अलावे 10 साल का नाबालिक बच्चा भी पोस्ट ऑफिस की एफडी स्कीम में अकाउंट ओपन करवा कर निवेश कर सकता हैं।

समय से पहले एफडी अकाउंट को बंद करने की सुविधा प्रदान किया जाता हैं, इसके अलावे 1 साल से 5 साल की अवधि के लिए एफडी अकाउंट में निवेश किया जा सकता हैं।

हलाकी आप यदि 5 साल की अवधि के लिए अपने पैसे को फिक्स्ड डिपॉजिट करवाते हैं और 5 साल पूरे होने के बाद आप और आगे बढ़ाना चाहते हैं तो बढ़ा सकते हैं।

इन दस्तावेज के साथ यहाँ खुलेगा एफडी अकाउंट

एफडी अकाउंट खुलवाने के लिए घर के नजदीकी डाकघर में जाकर एफडी खाते को खोला जा सकता हैं, हलाकी इसके लिए इन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी।

डॉक्यूमेंट में खाता खुलवाने वाले का आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती हैं, हलाकी आवश्यक पड़ने पर पैन कार्ड, वॉटर आईडी कार्ड और पासपोर्ट भी ले जा सकते हैं।

ध्यान रहे अगर पोस्ट ऑफिस बैंक की सेविंग अकाउंट हैं तो आपको खाता खुलवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि आपको केवल एफडी अकाउंट के फ्रॉम भरकर जमा करना होगा।

इसके बाद आपका पोस्ट ऑफिस एफडी अकाउंट खुल जाएगा और फिर आप एक बार अपने पैसे को 1 साल से लेकर 5 साल की अवधि पर फिक्स्ड डिपॉजिट करवा सकते हैं।

Leave a Comment