सुकन्या समृद्धि योजना में 250 रुपये, 1000 रुपये, 2000 रुपये, 3000 रुपये, 5000 रुपये और 10,000 रुपये जमा करने पर 55 लाख मिलेंगे

सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के लिए चलाई जा रही है, ये पोस्ट ऑफिस यानि की डाकघर की स्कीम है जो साल 2015 में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत सुकन्या समृद्धि स्कीम को लॉन्च किया गया था।

आप सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 1 दिन से 10 साल की उम्र की बेटियों का अकाउंट ओपन कर सकते है किसी भी सरकारी बैंक जैसे डाकघर या अधिकृत बैंक में।

सुकन्या समृद्धि स्कीम में न्यूनत्तम 250 रुपये से शुरू कर सकते है, ध्यान दीजिए आप हर महीने 250 रुपये जमा कर सकते है या फिर सालाना भी एक साथ जमा कर सकते है।

बस आपको केवल ये ध्यान में रखना होगा की 1 साल में मैक्सिमम 1.5 लाख रुपये तक ही जमा करें, जी हाँ 1.5 लाख से अधिक निवेश नहीं कर सकते है।

नीचे हम आपको 250 रुपये, 1000 रुपये, 2000 रुपये, 3000 रुपये, 5000 रुपये और 10,000 रुपये जमा करने पर कितना पैसा मिलेगा बारीकी से बताएंगे आप लेख में बने रहे।

250 रुपये से लेकर 10,000 रुपये जमा करने पर इतना मिलेगा

हर महीने जमा 15 साल में कुल जमा ब्याज की राशि 8.2% मैच्योरिटी अमाउन्ट मिलेगा
250 रुपये 45,000 रुपये 93,552 रुपये 1,38,552 रुपये
1000 रुपये1,80,000 रुपये 3,74,206 रुपये 5,54,206 रुपये
2000 रुपये 3,60,0007,48,412 रुपये 11,08,412 रुपये
3000 रुपये 5,40,000 रुपये 11,22,619 रुपये 16,62,619 रुपये
4000 रुपये 7,20,000 रुपये 14,96,825 रुपये 22,16,825 रुपये
5000 रुपये 9,00,000 रुपये 18,71,031 रुपये 27,71,031 रुपये
10000 रुपये18,00,00037,42,062 रुपये 55,42,062 लाख रुपये

सुकन्या समृद्धि योजना महत्वपूर्ण बात

ध्यान दीजिए सुकन्या समृद्धि स्कीम में हर महीने किस्त के आधार पर जमा कर सकते है या फिर आप एक साथ एक साल में जमा कर सकते है।

इस सुकन्या समृद्धि योजना में 15 साल तक आपको पैसे जमा करने होंगे, जी हाँ मात्र 15 साल तक आप 250 रुपये, 300 रुपये, 500, 600 रुपये या जितना मन करें जमा करें लेकिन एक साल में कुल 1.50 लाख से ज्यादा जमा नहीं होना चाहिए।

ध्यानपूर्वक गौर कीजिए अगर आप अपने बेटी के नाम सुकन्या समृद्धि खाता खोलते है और आप खाता बंद करवाना चाहते है तो 5 साल बाद या फिर किसी विशेष कारण से खाता तुरंत बंद करवा सकते है।

एक और बात आपको केवल 15 साल पैसे जमा करना होगा लेकिन मैच्योरिटी का पैसा 21 साल बाद मिलेगा, जी हाँ क्युकी इस स्कीम का मैच्योरिटी समय पूरे 21 साल का है।

यानि की खाता खोलने के 15 साल तक पैसे जमा करना होगा और फिर 16, 17, 18, 19, 20, 21 साल तक जमा नहीं करना होगा लेकिन इस बीच भी आपको ब्याज मिलता रहेगा।

वर्तमान में सुकन्या समृद्धि योजना में 8.2% ब्याज मिल रहा है, जब आप 21 साल पूरे हो जाएंगे तब मोटा रकम ब्याज सहित मिलेगा।

इस बीच आपको पैसे की जरूरत पड़ती है तो सुकन्या समृद्धि योजना में प्रवधान यानि की सुविधा दी गई है जिससे आप बीच में अपनी बेटी के पढाई अथवा किसी अन्य विशेष कारण से पैसे निकाल सकते है।

यहाँ खुलवाएं खाता इन डॉक्यूमेंट की पड़ेगी जरूरत

आप डाकघर में सुकन्या स्कीम का खाता खुलवा सकते है, इसके अलावे अन्य अधिकृत बैंक में खाता खोल जा सकता है। इसके लिए इन डॉक्यूमेंट की पड़ेगी जरूरत।

– आपकी बेटी का आधार कार्ड

– जन्म प्रमाण पत्र

– पासपोर्ट साइज फोटो

– निवास प्रमाण पत्र

– मोबाइल नंबर

– यदि आवश्यक है तो पैन कार्ड

Leave a Comment