Business Idea: 15 हजार में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने 60 हजार की होगी कमाई

Business Idea: यदि आप किसी प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं और महीने के 12 से 15 हजार कमाते हैं, तो यकीनन आपको पैसे की किल्लत होती होगी।

ऐसे में किसी Business को शुरू करके महीने के 40 से 50 हजार रूपये कमाना चाहते हैं, तो बिना किसी देरी के हमारी इस बिजनेस आइडिया के जरिए खुद का बिजनेस स्थापित कर सकते हैं।

चुकी वर्तमान में महंगाई के साथ – साथ बेरोजगारी भी काफी बढ़ गई हैं, ऐसे में सही समय पर छोटे – मोटे बिजनेस को स्थापित करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

आज ही इस बिजनेस को शुरू करें

शर्म त्याग कर आज और अभी से चाय का बिजनेस (Tea Business Idea) शुरू करें, अधिकांश लोग शर्म के कारण गरीबी के तले दब कर रह जाते हैं।

इसलिए बेहतर होगा की शर्म को त्याग दीजिए और चाय का स्टॉल अपने नजदीकी मार्केट, रेलवे स्टेशन, अस्पताल, सरकारी कार्यालय अथवा भीड़भाड़ इलाके में ओपन करें।

ध्यान दीजिए चाय का बिजनेस बहुत लोकप्रिय बिजनेस हैं, किन्तु शर्म के कारण लोग चाय का बिजनेस शुरू नहीं करते हैं, परंतु आप इस बिजनेस को शुरू करके बंपर मुनाफा कमा सकते हैं।

इन सामग्री की पड़ेगी जरूरत

चाय बनाने के लिए गैस चूल्हा, चार पहिये वाहन के अलावे चीनी, चायपत्ति, दूध की आवश्यकत्ता पड़ेगी, हलाकी आपको बताते चले आप लाल चाय और मिल्क चाय साथ में बनाएं।

चुकी मार्केट के किसी भी भीड़भाड़ इलाके में चाय का बीजननेस शुरू करते हैं, तो अनेकों प्रकार के ग्राहक आपके पास आएंगे ऐसे में मिल्क टी और रेड टी जरूर बनाएं।

लाल चाय बनाने के लिए जरूरी हैं की आप नींबू, काली मिर्च और सबसे बेहतरीन क्वालिटी का चायपत्ति से बनाएं इससे चाय की स्वाद बढ़ जाती हैं।

ध्यान रहे आपको चाय पिलाने के लिए मिट्टी से बने वर्तन अथवा छोटे आकार के डिस्पोजल ग्लास का इस्तेमाल करना हैं, ताकि लोग एक बार पिए और ग्लास को फेंक दे।

इतनी लगेगी लागत

लागत के मामले में बात करें तो ऊपर बताए गए सामग्री के अनुसार 4 पहिये वाहन और चाय की सामग्री में आपको करीब – करीब 15 हजार की लागत आएगी।

हलाकी ध्यान दीजिए ये लागत में वृद्धि हो सकती हैं, जब आप किसी दुकान में चाय का स्टॉल लगते हैं तब, क्युकी दुकानों की अलग किराएं देने होंगे।

जबकि मेरा राय मानिए तो हम आपको सलाह देंगे की आप शुरुआती में छोटे से चार पहिये ठेले के मदद से चाय का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं।

इतनी होगी हर महीने कमाई

कमाई बेहद महत्वपूर्ण हैं, हलाकी कमाई इस बात पर निर्भर करेगी की आप किस स्थान पर बिजनेस स्थापित किए हैं और ग्राहक को आने में सहूलियत होती हैं या नहीं।

यदि आप किसी ऐसे स्थान का चयन किए हैं, जहां पर मार्केट हैं अथवा किसी भीड़भाड़ इलाके में तो यकीन से हम बोल सकते हैं की आपकी कमाई महीने के 50 हजार हो जाएगी।

वर्तमान में एक कप चाय की कीमत 8 से 10 रूपये हो चली हैं, ऐसे में आप बिना किसी झंझट के 15 हजार से इस बिजनेस को शुरू करके महीने के 50 से 60 हजार कमा सकते हैं।

क्युकी चाय की डिमांड काफी ज्यादा हैं और ग्राहकों की भीड़ भी ज्यादा देखि जाती हैं चाय की दुकान पर किन्तु दुकान की लोकेशन का चुनाव बारीकी से समझ बुझ कर करें।

Leave a Comment