Post Office Mahila Samman Certificate Scheme: 2 साल के लिए करें 1.5 लाख जमा, मिलेंगे इतने रुपए

Post Office Mahila Samman Certificate Scheme: सरकार महिलाओं के भलाई के लिए कईं सारी योजनाएं चलाती रहती हैं। जिससे कि, महिलाएं सशक्त और आत्मनिर्भर बन सकें।

इसी दौरान पोस्ट ऑफिस ने खासतौर महिलाओं के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है, जिसका नाम महिला सम्मान सर्टिफिकेट स्कीम हैं। इस स्कीम के अंतर्गत महिलाएं 2 सालों के लिए अपने पैसे निवेश कर सकेंगी।

हैरानी की बात यह है कि, जब से इस स्कीम को लांच किया है तब से लेकर आज तक 18 लाख से ज्यादा खाते खुलवाएं गए हैं। तो आप सोच कर देख सकते हैं इसमें कहीं ना कहीं फायदा है, तभी इतने खाते ओपन किए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, महिला सम्मान सर्टिफिकेट स्कीम (Mahila Samman Certificate Scheme) के अंतर्गत महिलाओं ने 11 हजार करोड रुपए से अधिक अपने पैसे जमा किए हैं। इससे यह पता चलता है कि, यह योजना दिन में दिन काफी सुपरहिट होती जा रही हैं।

इस स्कीम में महिलाएं कम से कम 1 हजार रुपए तक निवेश कर सकती है। जबकि, अधिकतम 2 लाख रुपए तक निवेश कर सकती हैं। अगर आप निवेश करना चाहती हैं, तो इसके लिए आपको पोस्ट ऑफिस में जाकर खाता खुलवाना होगा।

इस स्कीम में कौन कर सकेगा निवेश

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना (Mahila Samman Certificate Yojan) में केवल महिलाएं ही निवेश कर सकेंगी। इसके अलावा लड़कियां भी इस स्कीम में खाता खोल सकतीं हैं। लेकिन उनकी आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए।

अगर ऐसे में आपकी बेटी की उम्र 18 साल से कम हैं, तो लड़की के माता-पिता इस अकाउंट को लड़की के नाम पर खुलवा सकते हैं।

इसके अलावा महिला का पति अपनी पत्नी के लिए स्कीम में निवेश कर सकता है। स्कीम में अभिभावक के माध्यम से भी निवेश किया जा सकेगा।

मैच्योरिटी से पहले निकाल सकेंगे पैसे

अगर आप पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में पैसे निवेश करते हैं, तो आप निवेश करने के 1 साल बाद ही इस अकाउंट से पैसे निकासी कर सकते हैं।

आपने इस स्कीम में जितने भी पैसे जमा किए हैं, उसके 40 प्रतिशत तक पैसे निकाल सकेंगे। इसके अलावा अगर निवेशक बीमार पड़ता है और उसकी मिरत्यु हो जाती हैं, तो ऐसे में खाता खोलने के 6 महीने बाद इस खाते को बंद कर सकते हैं।

लेकिन ऐसी स्थिति में आपको दो प्रतिशत की कटौती करके पैसे वापस दिए जाते हैं। जहां आपको मैच्योरिटी पर 7.5 प्रतिशत ब्याज मिलता है वहां पर 5.5 प्रतिशत ब्याज दर पर पैसे मिलेंगे।

खाता खुलवाने के लिए क्या करना होगा

इस स्कीम के तहत अगर आपको अकाउंट खोलना हैं, तो इसके लिए आपके नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर फॉर्म-1 को भरना है।

अकाउंट खुलवाते समय आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड और कलर के दो पासपोर्ट साइज फोटो होने चाहिए। इसके अलावा आप बैंक में भी इस अकाउंट को ओपन कर सकते हैं।

1.5 लाख रुपए निवेश करने पर मिलेंगे इतने रुपए

अगर आप पोस्ट ऑफिस महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम के अंतर्गत 1 लाख 50 हजार रुपए निवेश करती हैं, तो आपको 7.5 प्रतिशत सालाना ब्याज के हिसाब से 2 सालों में 24 हजार 33 रुपए ब्याज मिलता हैं।

जबकि, मेच्योरिटी पीरियड के बाद आपको पूरी रकम 1 लाख 74 हजार 33 रुपए मिलती हैं। उम्मीद हैं महिलाओं को ये पोस्ट ऑफिस की स्कीम पसंद आई होगी।

Leave a Comment