Post Office FD Scheme: पोस्ट ऑफिस में 1 लाख की एफडी पर कितना पैसा मिलेगा

Post Office FD Scheme: अगर आप पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम में 1 लाख रुपये की एफडी करवाते हैं, तो कितना ब्याज दर के साथ मैच्योरिटी पर कितना पैसा मिलेगा जानेंगे।

ध्यान दीजिए अगर आप पोस्ट ऑफिस के एफडी स्कीम में 1 लाख रुपये जमा करते हैं, तो आपको 4 ऑप्शन मिलता हैं, जिसमें 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए पैसा जमा कर सकते हैं।

यानि की आपको सुनिश्चित करना होगा की 1 लाख रुपये पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम में कितना साल के लिए जमा करना चाहते हैं, चुकी 1 साल से 5 साल के बीच में अलग – अलग इन्टरेस्ट रेट तय की गई हैं।

आपको ये भी बता दे पोस्ट ऑफिस में पैसा सुरक्षित रहता हैं और 100% गारांटीडी रिटर्न मिलता हैं, भारत के करोड़ों नागरिक पोस्ट ऑफिस स्कीम (Post Office Scheme) में पैसा Invest करते हैं और तगड़ा रिटर्न पाते हैं।

ये अवश्य पढ़ें: Digital Loan: लोन लेने का चक्कर हुआ खत्म, डिजिटल तरीके से घर बैठे मिलेगा मनचाहा लोन, ये हैं असान तरीका

1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल पर इतना मिलेगा ब्याज

पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम में 1 लाख रुपये मात्र 1 साल के लिए निवेश यानि की जमा करते हैं, तो आपको 1 साल पर 6.90% का Intrest Rate मिलता हैं।

वही अगर आप 2 और 3 साल के अवधि के लिए पैसे जमा करते हैं, तो 2 साल पर 7.00% और 3 साल पर आपको 7.10 प्रतिशत की ब्याज दर मिलता हैं।

जबकि अगर 5 साल की एफडी करवाते हैं, यानि की 5 साल के लिए अपने पैसे को निवेश करते हैं तो इसमें आपको 7.50 फीसदी का इन्टरेस्ट रेट मिलता हैं।

ध्यान दीजिए पोस्ट ऑफिस के तरफ से जनवरी 2024 में ब्याज की दरों में बढ़ोत्तरी की गई थी, इस लिहाज से वर्तमान में एफडी स्कीम पर तगड़ा ब्याज दर मिल रहा हैं।

ये भी पढ़ें: Post Office FD: 2 लाख की FD करवाने पर अब इतना मिलेगा, नई ब्याज दर 1 जनवरी से लागू

1 लाख की एफडी पर कितना पैसा मिलेगा

अगर आप 1 लाख रुपये मात्र 1 साल के लिए जमा करते हैं तो 7.90 फीसदी के ब्याज दर से आपका कुल ब्याज बनेगा 7,081 रुपये और टोटल मैच्योरिटी अमाउन्ट 1,07,081 रुपये मिलेगा।

अगर आप 2 साल के लिए 1 लाख रुपये जमा करते हैं, तब 2 सालों पर 7.00 प्रतिशत की बीज दर से 14,888 रुपये ब्याज बनेगा और मैच्योरिटी अमाउन्ट 2 साल बाद 1,14,888 रुपये मिलेगा।

1 लाख रुपये 3 साल की एफडी कराने पर आपको 7.10 फीसदी का इन्टरेस्ट रेट से 23,508 रुपये ब्याज बनेगा और 1,23,508 रुपये मैच्योरिटी अमाउन्ट मिलेगा।

जबकि 5 साल के लिए 1 लाख रुपये एफडी में निवेश करते हैं, तो 7.50% की ब्याज दर से 44,995 रुपये और मैच्योरिटी पीरियड 5 साल पर टोटल मैच्योरिटी अमाउन्ट 1,44,995 रुपये मिलेगा।

ये भी पढ़ें: Post Office FD: 2 लाख की FD करवाने पर अब इतना मिलेगा, नई ब्याज दर 1 जनवरी से लागू

पोस्ट ऑफिस में एफडी कराने के फायदे

फायदे ही फायदे होने वाला हैं चुकी ये एक सरकारी बैंक हैं जिसमें आपका पैसा डूबने का चांस बिल्कुल भी नहीं रहता हैं यानि की जमा किया हुआ पैसा सुरक्षित रहने वाला हैं।

किसी और बैंकों के मुकाबले Post Office में सबसे अधिक ब्याज मिलता हैं और चिंता मुक्त होकर पैसे निवेश कर सकते हैं।

इसमें और भी कई सुविधाएं मिलती हैं जैसे खाता चालू करने के 6 महीने बाद बंद भी कराने के ऑप्शन मौजूद हैं,

ध्यान दीजिए बंद कराने के दौरान आपको सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज दर के हिसाब से दिया जाएगा ना की एफडी के ब्याज दर के मुताबिक।

Leave a Comment