SBI RD Scheme: 10 हजार जमा करें मिलेंगे 17 लाख रुपये, 100, 200 और 500 रुपये भी कर सकते हैं जमा

SBI RD Scheme: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जिसे SBI के नाम से जानते हैं, इसमें एक एफडी स्कीम चलाई जा रही हैं, जिसमें आप 10 हजार रुपये जमा करके 17 लाख रुपये प्राप्त कर सकते हैं।

इस स्कीम का नाम हैं एसबीआई रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम जिसे शॉर्ट में एसबीआई आरडी स्कीम के नाम से जाना जाता हैं, ये एसबीआई का सबसे पॉपुलर स्कीम हैं।

ध्यान दीजिए एसबीआई रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में कोई भी व्यक्ति 100 रुपये से लेकर मैक्सिमम जितना जमा करना चाहते हैं कर सकते हैं इसमें अधिकत्तम जमा करने पर कोई लिमिट नहीं हैं।

इसे अवश्य पढ़ें: Post Office RD Scheme: 100, 200, 300, 400, 500, 600, 700, 800, 900 और 1 हजार जमा करने पर कितना मिलेगा

SBI रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम 2024

एसबीआई भरोसेमंद बैंक हैं, जिसमें आपका पैसा सुरक्षित रहता हैं, आप एसबीआई आरडी स्कीम में सिंगल अकाउंट ओपन कर सकते हैं और पैसे जमा कर सकते हैं।

इसके अलावे आप यदि जॉइन्ट खाता ओपन कराना चाहते हैं, तो एसबीआई की इस आरडी स्कीम में जॉइन्ट खाता खुलवाने का प्रावधान दिया गया हैं।

हलाकी हम आपको फिर से याद दिला देना चाहते हैं, की आप 100 रुपये से भी शुरू कर सकते हैं जबकि अधिकत्तम की कोई सीमा नहीं हैं आप जितना चाहे जमा करें।

ध्यान दीजिए एसबीआई आरडी स्कीम की मैच्योरिटी की अवधि आपको ही तय करना होगा, चुकी एसबीआई की इस रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में 1 साल से लेकर 10 साल की अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं।

इसमें आपको नॉमिनी का फ़ैसलिटी भी दी गई हैं, ताकि निवेशकों को अगर कुछ हो जाता हैं तो ऐसे परिस्थिति में आपका पैसा बीज सहित नॉमिनी वाले को दे दिया जाता हैं।

पैसों की जरूरत पड़ने पर आपको इस स्कीम में लोन लेने की भी सुविधा दी गई हैं, साथ ही इन बातों को भी ध्यान दीजिए अगर आप लगातार 6 महीने तक पैसे जमा नहीं कर पाते हैं तो आपका आरडी अकाउंट बंद हो जाएगा।

हलाकी आपको पूरा पैसा रिटर्न कर दिया जाएगा, लेकिन ब्याज की राशि कम मिलेगी अब आइए जानते हैं कितना ब्याज मिल रहा हैं एसबीआई आरडी स्कीम में।

इसे भी जरूर पढ़ें: Post Office FD Scheme: पोस्ट ऑफिस में 1 लाख की एफडी पर कितना पैसा मिलेगा

एसबीआई आरडी स्कीम में इतना मिलेगा ब्याज

अवधि सामान्य नागरिक ब्याज दर वरिष्ट नागरिक ब्याज दर
1. 1 से 2 साल की अवधि6.80%7.30%
2. 2 से 3 साल की अवधि7.00%7.50%
3. 3 से 5 साल की अवधि6.50%7.00%
4. 5 से 10 की अवधि6.50%7.50%

10 हजार जमा करने पर 17 लाख मिलेंगे

सामान्य नागरिक अगर हर महिना 10 हजार रुपये करके पूरे 10 साल तक एसबीआई आरडी स्कीम में निवेश करते हैं तो आपका निवेश किया हुआ पैसा 12,00,000 रुपये हो जाएगा।

इसपर 6.5% के ब्याज दर से 4,89,871 रुपये ब्याज होगा, जब आप पैसे निकालेंगे तब कुल मैच्योरिटी अमाउन्ट 16 लाख 89 हजार 871 रुपये मिलेगा लगभग 11 हजार कम 17 लाख मिलेंगे।

अगर आप 10 हजार रुपये मात्र 5 साल की अवधि के लिए जमा करते हैं, तो 5 साल में आपका 6,00,000 रुपये जमा होगा इसपर 6.5 प्रतिशत की ब्याज दर से 1,09,902 रुपये ब्याज बनेगा और मैच्योरिटी पर 7,09,902 रुपये मिलेगा।

वरिष्ठ नागरिक 10 साल की अवधि के लिए जमा करता हैं, तब 7.50% ब्याज दर से 5,85,761 रुपये ब्याज और मैच्योरिटी अमाउन्ट 17,85,761 रुपये मिलेंगे।

5 साल की अवधि पर यदि 10 हजार महिना जमा करते हैं तब 1,28,896 रुपये ब्याज और मैच्योरिटी पीरियड पर 7,28,896 रुपये मिलेंगे।

इसे भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में पैसा होगा डबल, 10 हजार के 20 हजार मिलेंगे, 1 लाख के 2 लाख मिलेंगे

Leave a Comment