Post Office FD: 2 लाख की FD करवाने पर अब इतना मिलेगा, नई ब्याज दर 1 जनवरी से लागू

Post Office FD: पोस्ट ऑफिस का मतलब सुरक्षा का गारंटी जी हाँ सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं, और तगड़ा रिटर्न पाना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम में 2 लाख रुपये की एफडी पर अब तगड़ा पैसा मिलने वाला हैं।

अगर आप रिस्क फ्री इनवेस्टमेंट करने की सोच रहे हैं तो यकीन मानिए पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम खास आपके लिए हैं, क्युकी इसमें मिलता हैं तगड़ा ब्याज और कई सुविधाएं।

ध्यान दीजिए पिछले बार हमने 1 लाख की एफडी पर कितना पैसा मिलता हैं ये बता चुके हैं, परंतु इस लेख में 2 लाख की एफडी करवाने पर कितना मिलेंगे जानेंगे।

थोड़ा इधर भी ध्यान दीजिए इसमें मिनिमम निवेश 1000 रुपये से कर सकते हैं, परंतु अधिकत्तम निवेश की सीमा नहीं हैं आपके पास 10 लाख हैं, 20 लाख हैं या करोड़ों हैं आप इस एफडी स्कीम में निवेश कर सकते हैं।

एक अच्छी बात की आप इसमें 1 साल, 2 साल, 3 साल या फिर 5 साल के लिए पैसे जमा कर पाने में सक्षम रहेंगे, अब आपको ये सुनिश्चित करना चाहिए की आप कितने साल के लिए पैसे निवेश करना चाहते हैं।

क्युकी 1 साल से 5 साल के बीच में नई ब्याज दर के मुताबिक अलग – अलग ब्याज मिलने वाला हैं, आइए पहले नई ब्याज दर के बारें में जानते हैं जो 1 जनवरी से लागू हुआ हैं।

ये भी अवश्य पढ़ें: 50 हजार रुपये की FD पर तगड़ा रिटर्न मिलेगा, नई ब्याज दरें

पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम की ब्याज दर हैं इतना

1 जनवरी से पोस्ट ऑफिस की एफडी स्कीम की ब्याज दर में बदलाव किया गया हैं, नीचे हमने टेबल ऑफ कंटेन्ट के माध्यम से बारीकी से एफडी की ब्याज दर प्रदर्शित किया हूँ। वर्तमान में सबसे अधिक इन्टरेस्ट रेट 5 साल की अवधि पर देखने को मिल रहा हैं।

1 से 5 साल की अवधि ब्याज दर
1 साल 6.90%
2 साल 7.00%
3 साल 7.10%
5 साल 7.50%

2 लाख की FD करवाने पर अब इतना मिलेगा

अगर आप 2 लाख रुपये पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम में निवेश करते हैं, चुकी ये पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में हैं जिसमें एकमुश्त अमाउन्ट जमा करना होता हैं।

ध्यान दीजिए 2 लाख जमा करेंगे 5 साल के लिए तो आपको 7.50 प्रतिशत की ब्याज दर से 89,990 रुपये ब्याज बन जाएगा, मैच्योरिटी अमाउन्ट जब आपकी 5 साल अवधि कंपलिट हो जाएगी तब 2,89,990 रुपये मिलेंगे।

निवेश अवधि टोटल ब्याज राशि टोटल मैच्योरिटी अमाउन्ट
2 लाख रुपये 1 साल के लिए 14,161 रुपये 2,14,161 रुपये
2 लाख रुपये 2 साल के लिए 29,776 रुपये 2,29,776 रुपये
2 लाख रुपये 3 साल के लिए 47,015 रुपये 2,47,015 रुपये
2 लाख रुपये 5 साल के लिए 89,990 रुपये 2,89,990 रुपये

इन डॉक्यूमेंट के साथ इन लोगों का खुलेगा खाता

10 साल से अधिक का बच्चा हैं, तो पोस्ट ऑफिस में खाता खोला जा सकता हैं, इसके आलवे 18 वर्ष से अधिक की आयु वाले तमाम भारतीय नागरिक एफडी में अकाउंट ओपन करवा सकते हैं।

ध्यान रहे आप सिंगल अकाउंट, जॉइन्ट अकाउंट और 3 लोग एक साथ मिलकर भी अकाउंट खुलवा सकते हैं, क्युकी ये सुविधा पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम पर दी गई हैं।

डॉक्यूमेंट में आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर अपने साथ लेकर जाएं, अन्य डॉक्यूमेंट में वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस भी ले जा सकते हैं।

ये भी जान लेवे आप 1 साल बाद एफडी को बंद तो करवा सकते हैं किन्तु ब्याज दरों में कटौती की जाएगी 2% की फिर बचे हुए ब्याज दरों के साथ पमेंट बापिस कर दिया जाएगा।

ये जरूर पढ़ें: पोस्ट ऑफिस आरडी 10 हजार जमा करके 7 लाख 13 हजार रुपये पाएं, 100 रुपये भी कर सकते हैं जमा

Leave a Comment