Sukanya Samriddhi Scheme: बेटियों के नाम जमा करें 6000 रुपये, मिलेंगे 33 लाख 25 हजार रुपये से अधिक

Sukanya Samriddhi Scheme: अगर आप अपने बेटियों के उज्वल भविष्य के लिए पैसे जमा करने की सोच रहे है तो यकीन मानिए ये पोस्ट ऑफिस की स्कीम खास आपके लिए है।

चुकी इसमें आप अपने बेटियों के नाम पर 6000 रुपये भी जमा करते है तो मैच्योरिटी पर पूरे 33 लाख 25 हजार रुपये से अधिक पैसे प्राप्त कर सकते है।

इसके अलावे अगर आप मात्र 5 हजार रुपये से भी निवेश करते है तो आपको 27 लाख 71 हजार रुपये से अधिक पैसे सुनिश्चित कर पाने में सक्षम रहेंगे।

ध्यान दीजिए मेरा नाम अरविन्द है और मैं खुद अपने बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए पोस्ट ऑफिस के इस स्कीम में हर माह 3000 रुपये जमा कर रहें है।

अगर हम हर महीने अपने बेटियों के नाम पर 3000 रुपये भी जमा करते है तो हमें कुल 16 लाख 62 हजार रुपये से अधिक मिलेंगे, एक और खुशी की बात यह है।

की आप इस स्कीम में मात्र 250 रुपये भी जमा करते है तो आपको 1 लाख 38 हजार रुपये मिलेंगे, क्युकी इसमें 8.2% ब्याज दर मिलता है।

सबसे सुंदर और दिल खुश करने वाली बात यह है की इस स्कीम में आप लाखों रुपये बना सकते है परंतु टैक्स नहीं लगता है, मतलब एक रुपये भी टैक्स देना नहीं पड़ता सरकार को।

ये है पोस्ट ऑफिस की तगड़ा स्कीम

हम बात कर रहे है सुकन्या समृद्धि योजना के बारें में जिसमें मात्र 6000 रुपये महीने दर महीने जमा करके 33 लाख से अधिक की राशि सुनिश्चित कर सकते है।

इसमें आप केवल अपने बेटियों के नाम पर ही पैसा जमा कर सकते है, इसके अलावे आपकी बेटियों का उम्र 10 साल से अधिक नहीं होना चाहिए।

जी हाँ अगर आपके घर में बेटी है जिनका उम्र 10 साल या इससे कम है तो तुरंत आप सुकन्या समृद्धि स्कीम के तहत न्यूनतम 250 रुपये से लेकर अधिकत्तम सालाना 1.5 लाख रुपये जमा कर सकते है।

बेहतर रहेगा की आपकी बेटी के जन्म से लेकर 10 साल के बीच कभी भी किसी भी समय पोस्ट ऑफिस अथवा किसी भी सरकारी बैंक में सुकन्या समृद्धि स्कीम खुलवा सकते है।

आपको बता दे आप अपने दो बेटियों के नाम पर खाता खुलवा कर पैसे निवेश करना शुरू कर सकते है और सुकन्या समृद्धि का अकाउंट मैनेज कर सकते है।

सुकन्या समृद्धि अकाउंट ओपन करवाने के लिए पोस्ट ऑफिस या अधिकर्त बैंक में जा सकते है और खाता ओपन करवा सकते है, इसमें जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर की आवश्यकत्ता पड़ेगा।

कितना साल जमा करना होगा

सुकन्या समृद्धि स्कीम में लगातार 15 साल तक पैसे जमा करने होते है, जी हाँ 15 साल तक आप महीने दर महीने न्यूनतम 250 रुपये से शुरू कर सकते है।

जबकि मैक्सिमम निवेश की बात करें तो आप सुकन्या समृद्धि स्कीम में एक साल में कुल 1.5 लाख रुपये तक ही जमा कर सकते है इससे अधिक नहीं कर सकते है।

आप चाहे तो न्यूनत्तम 250, 300, 400, 500, 600, 1000, 2000. 3000, 5000, 6000 रुपये महीने करके जमा कर सकते है हर महीने लेकिन 1.5 लाख से ज्यादा नहीं होना चाहिए 1 साल में।

ध्यान दीजिए जब आप 15 साल पैसे जमा कर देते है तो फिर आपको पैसे जमा करने नहीं होते है और फिर ये पैसे आपको 21 साल बाद 8.2% के ब्याज दर के हिसाब से दिए जाते है।

उदाहरण से समझिए आपने आज खाता खुलवाया तो आज से 21 साल बाद आपका पैसा मैच्योर हो जाएगा और पूरे पैसे बापिस दे दिए जाएंगे।

मेरा कहने का मतलब यह है की सुकन्या समृद्धि स्कीम का मैच्योरिटी समय पूरे 21 साल का है लेकिन पैसे 15 साल तक ही जमा करना होता है।

इस बीच आपके पैसे पर ब्याज चालू रहता है और ये इतना मोटा पैसा बन जाता है की मैच्योरिटी पर आप निकालेंगे तो यकीन नहीं होगा की इतना पैसा बन गया है।

6000 रुपये जमा करने पर इतना मिलेगा

अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना में 6000 रुपये हर महिना जमा करते है तो ये 1 साल में 72,000 रुपये जमा होगा, 15 साल में कुल 10,80,000 रुपये जमा कर पाएंगे।

वर्तमान में 8.2% के हिसाब से इन्टरेस्ट मिलेगा 22,45,237 रुपये जब मैच्योरिटी पर निकालते है तो कुल जमा पैसा और बीज की राशि मिलाकर 33,25,237 लाख रुपये मिलेंगे।

यानि की आपने 15 साल में कुल 10 लाख 80 हजार निवेश किया इसमें आपको कुल प्रॉफ़िट 22 लाख 45 हजार 237 रुपये हुआ, इन दोनों को मिलाएं तो मैच्योरिटी अमाउन्ट 33 लाख 25 हजार 237 रुपये मिलेंगे।

आप आप समझ चुके होंगे की कितना शानदार स्कीम है, और ये भी समझ जाइए की इस स्कीम में करोड़ों लोग निवेश कर रहे है अपने बेटियों के नाम पर।

उम्मीद है ये प्यार लेख आपको पसंद आया होगा, बस आप अपना प्यारा सा कमेंट के माध्यम से बताएं की कैसा लगा ये स्कीम के बारें में जानकार अथवा कोई सवाल है तो अवश्य पूछे धन्यवाद।

क्या सुकन्या समृद्धि योजना समय से पहले बंद होगा

हम समझ सकते है की आप भी इसी विकल्प की तलाश में होंगे की समय से पहले सुकन्या समृद्धि अकाउंट को बंद कर सकते है या नहीं।

जी हाँ बिल्कुल आप बंद कर सकते है परंतु यह सुनिश्चित करना होगा की आखिर क्यू बंद करवा रहे क्युकी ये स्कीम केवल इस परिस्थिति में बंद किया जा सकता है।

अगर आपने अपने बेटियों के नाम पर अकाउंट ओपन कराया तो सुनिश्चित करें की 5 साल कंपलिट हो चुका, अगर कंपलिट हो चुका है 5 साल तो बंद किया जा सकता है।

इसके अलावे अकाउंट होल्डर किसी कारण वश मिरतू अथवा किसी गंभीर बीमारी से जुछ रहा है तो ऐसे परिस्थिति में सुकन्या समृद्धि स्कीम को तुरंत बंद किया जा सकता है।

परंतु इन बातों को हमेशा ध्यान में रखे की बंद करवाने के बाद पैसे तो रिफ़ंड कीए जाएंगे परंतु वर्तमान इन्टरेस्ट रेट 8.2% के हिसाब से ब्याज नहीं मिलेगा बल्कि सेविंग इन्टरेस्ट रेट के मुताबिक ब्याज जोड़कर पैसे दिए जाएंगे।

Leave a Comment