Post Office RD: 1800 रुपये जमा करें, मिलेंगे 1 लाख 28 हजार रुपये

Post Office RD: नमस्कार दोस्तों आज हम पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम के बारें में बताने जा रहे है, इस स्कीम में 1800 रुपये जमा करते है तो मैच्योरिटी पर 1 लाख 28 हजार रुपये से अधिक की राशि सुनिश्चित कर सकते है।

ध्यान दीजिए पैसे कमाने से कुछ नहीं होता जब तक आप अपने कमाएं हुए पैसे से पैसे ना कमाएं, यानि की साफ है अपने कमाएं हुए पैसे को इन्वेस्ट करना अतिआवश्यक है।

चुकी अमीर लोगों को अमीर होने के पीछे के कारण है इनवेस्टमेंट अमीर लोग हमेशा अपने पैसे को काम पर लगते है और पैसे से पैसा बनाते है।

जबकि छोटे – छोटे मजदूर और गरीब लोग अपने पैसे को इन्वेस्ट नहीं करते है बल्कि कमाएं हुए पैसे से अपनी जरूरतों और शौक को पूरा करते – करते जीवन खत्म कर देते है।

इसीलिए गरीब लोग गरीब और अमीर लोग अमीर बनता जा रहा है, हमारे कहने का तात्पर्य यह है की अपने कमाएं हुए पैसे में से थोड़े – थोड़े पैसे बचाकर किसी एफडी, आरडी या फिर म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहिए।

चुकी जब आप अपने पैसे को किसी सुरक्षित स्थानों पर जमा यानि की निवेश करते है, तो उसपर बैंक आपको तगड़ा ब्याज देता है जो आपको सेविंग बैंक अकाउंट में कभी नहीं देता है।

इसलिए ये भी हमेशा ध्यान में रखे की अपने पैसे को किसी सेविंग बैंक अकाउंट में ना रखकर किसी आरडी अथवा एफडी स्कीम में निवेश करें या फिर अपने मुताबिक किसी भी सुरक्षित बैंक में जमा करें।

पोस्ट ऑफिस आरडी में जमा करें मिलेंगे तगड़ा ब्याज

आपलोगों को पहले से ही पता होगा इन दिनों पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम काफी चर्चा में है, और लोग पोस्ट ऑफिस पर बहुत भरोसा भी करते है।

भरोसा इसलिए क्युकी ये सरकारी बैंक है जिसे डाकघर के नाम से आप और हम जानते है, इसमें अनेकों प्रकार के नई – नई स्कीम संचालित होती रहती है।

ऐसे में पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम आपके लिए शानदार विकल्प में से एक हो सकता है चुकी इसमें अपने पैसे को जमा करते है तो मैच्योरिटी पर तगड़ा रिटर्न मिलेगा।

पोस्ट ऑफिस आरडी में न्यूनत्तम निवेश केवल व केवल 100 रुपये से शुरू होता है जी हाँ आप केवल 100 रुपये हर महिना 60 महीने तक जमा करके तगड़ा पैसा ब्याज से बना सकते है।

आप इसमें 100 रुपये से अधिक जितना चाहे उतना जमा कर पाएंगे, चुकी पोस्ट ऑफिस की इस आरडी स्कीम में अधिकत्तम निवेश की लिमिट नहीं है।

इसमें एक व्यक्ति एक अकाउंट के अलावे मल्टीपल अकाउंट भी ओपन करके पैसे को जमा कर सकता है, और कोई भी व्यक्ति आरडी स्कीम में खाता खुलवा सकता है।

सिंगल अकाउंट के अलावे जॉइन्ट और तीन लोगों के साथ मिलकर भी जॉइन्ट अकाउंट ओपन कर सकते है, ये सुविधा आपको पोस्ट ऑफिस आरडी में दिया जाता है।

पोस्ट ऑफिस आरडी मतलब रेकरिंग डिपॉजिट इसमें आपको 6.70 फीसदी का तगड़ा ब्याज देखने को मिलता है जो इस साल 1 जनवरी 2024 से लागू की गई है।

1800 रुपये जमा करों मिलेंगे 1 लाख 28 हजार रुपये

ध्यान दीजिए पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में अगर आप 1800 रुपये हर महीने 60 महीने तक जमा करते है, चुकी इसमें 60 महीने लगातार जमा करना होता है।

इसकी मैच्योरिटी टाइम 60 महीने यानि की 5 सालों के लिए होता है और 5 साल बाद आपका पूरा पैसा ब्याज जोड़कर दे दिया जाता है।

हलाकी 5 साल तक जमा नहीं कर पाते है और बीच में आरडी अकाउंट बंद करवाना चाहेंगे तो आसानी से बंद कर सकते है किन्तु खाता खुलवाने के 3 साल अवधि के बाद।

अब अगर आप 1800 रुपये हर महीने जमा करते है पूरे 5 साल तक तब आप टोटल 1,08,000 रुपये जमा कर देंगे, इसपर 6.70% ब्याज दर से 20,459 रुपये ब्याज मिलेगा।

मैच्योरिटी अमाउन्ट 1,28,459 रुपये मिलेंगे जब 5 साल कंपलिट हो जाएगी तब यानि की आपको कुल प्रॉफ़िट 5 सालों में 20,459 रुपये का होगा।

लेकिन ध्यान दीजिए आप 1800 रुपये नहीं बल्कि 5 हजार रुपये, 10 हजार रुपये या इससे ज्यादा निवेश करते है तो अधिक मुनाफा आपको मिलेगा।

ऐसे खुलवाएं आरडी अकाउंट

आरडी अकाउंट खुलवाना बोलने जितना असान है चुकी आपको केवल डाकघर पहुचना होगा, और सेविंग अकाउंट खुलवाकर आरडी स्कीम के तहत निवेश करना शुरू कर साकते है।

खाता हर व्यक्ति का खुल सकता है जिनका आयु 18 वर्ष और नाबालिक जिनका उम्र 10 साल है वो अपने नजदीकी डाकघर जिसे पोस्ट ऑफिस कहा जाता है वहाँ जाकर खाता खुलवाएं।

हलाकी डॉक्यूमेंट को ले जाना नहीं भूलें चुकी बिना डॉक्यूमेंट के खाता खुल पाना संभव नहीं बल्कि असंभव है इसलिए मैंने नीचे दस्तावेज का जिक्र किया है सुनिश्चित करें।

  • आधार कार्ड की प्रति
  • पैन कार्ड भी जरूरी
  • वोटर कार्ड यदि है तो
  • केवाईसी फ्रॉम
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज की फोटो जो व्यक्ति खाता खुलवाएगा

Leave a Comment