सभी भारतीय महिलाओं के लिए खुशखबरी, इस स्कीम में मिलेंगे 2 लाख 32 हजार रुपये, सिर्फ 2 साल के लिए इतना करें जमा

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट जो खासकर महिलाओं के लिए बनाई गई है, इसमें थोड़े से पैसे को एक बार जमा करते है तो 2 साल बाद 2 लाख 32 हजार रुपये मिलेगा।

जी हाँ आप महिला सम्मान बचत पत्र स्कीम में अपने पैसे को निवेश करके मात्र 2 साल में मोटा पैसा बना सकते है। चुकी महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट की मैच्योरिटी पीरियड मात्र 2 साल की है।

यानि की आपने आज इस स्कीम में पैसे जमा करते है तो आने वाले 2 साल बाद आप अपने पैसे को ब्याज सहित प्राप्त कर सकते है चुकी इसपर बैंक आपको तगड़ा इन्टरेस्ट देता है।

आपको बता दे ये पोस्ट ऑफिस की स्कीम है जिसमें ना तो पैसे डूबने का चांस है और ना ही कोई घबराहट की बात है क्युकी ये 100 फीसदी सरकारी बैंक है जिसे डाकघर के नाम से जानते है।

महिला सम्मान बचत पत्र स्कीम में कौन खाता खुलवा सकता है

भारत के तमाम महिलाएं जिसकी उम्र 18 साल है वो इस स्कीम मे खाता खुलवा कर निवेश कर सकती है।

इसके अलावे आपके घर में छोटी बच्ची है तो उनके भी खाते खोले जा सकते है परंतु अकाउंट को घर के मुखिया यानि की माता – पिता को मैनेज करना होगा।

आपको बताते चले महिलाओं को सशक्त बनाने और फाइनेंशियल तरीके से मजबूत करने के लिए महिला सम्मान बचत पत्र स्कीम की शुरूआत की है।

इसमें सिर्फ व सिर्फ महिलाएं और लड़कियों के ही अकाउंट ओपन हो सकते है ना की किसी पुरुष के उम्मीद है आप समझ चुके होंगे।

कितना कर सकते है जमा

ध्यान दीजिए इस स्कीम में कम से कम 1000 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 2 लाख रुपये ही एक बार जमा कर सकते है, क्युकी महिला सम्मान बचत पत्र केवल 2 सालों के लिए है।

यानि की मात्र 2 साल में आपका पैसा मैच्योर हो जाता है और 2 साल बाद निकाल साकते है, हलाकी 1000 रुपये से लेकर 2 लाख के बीच में आप जितना चाहे उतना निवेश कर सकते है।

एक उदाहरण से समझने की कोशिश करें 1 हजार रुपये मिनिमम निवेश है और 2 लाख मैक्सिमम तो आप 10,000 रुपये, 20,000 रुपये, 50,000 रुपये, 1 लाख या फिर 2 लाख तक निवेश कर सकते है।

ये आपके ऊपर निर्भर करता है की आप कितना पैसा महिला सम्मान बचत पत्र में जमा करते है, लेकिन ध्यान रखना है की 2 लाख से ज्यादा एक बार में जमा नहीं कर सकते है।

चुकी इसमें एक बार ही आपको पैसे जमा करने होते है, इसलिए आप अपने बजट के मुताबिक 1 हजार से 2 लाख के बीच जमा कर साकते है।

महिलाओं के लिए सबसे बेस्ट स्कीम में से एक है महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम चुकी इसमें लंबे समय तक पैसा जमा करके नहीं रखना होता है बल्कि मात्र 2 साल के लिए रखना होता है, फिर आपको ब्याज समेत पैसे मिल जाते है।

कितना मिलता है ब्याज

ब्याज जिसे हम इन्टरेस्ट रेट भी बोलते है वर्तमान में पिछले महीने 1 जनवरी 2024 के मुताबिक इस स्कीम में 7.5 प्रतिशत का इन्टरेस्ट मिल रहा है।

ध्यान दीजिए जो पैसे आप इस महिला सेविंग स्कीम में निवेश करते है उसपर 7.5% के दर से आपके पैसे पर ब्याज मिलता है।

ध्यान रहे इसमें जो इन्टरेस्ट रेट मिलता है ये हर तीन महीने में कंपाउंड होकर मिलता है, यानि की आप जो इस स्कीम में ब्याज प्राप्त करते है, उस ब्याज पर भी आपको ब्याज मिलता है हर 3 महीने में।

इसलिए ये स्कीम महिलाओं के बीच काफी पॉपुलर हो चुकी है और लाखों महिलाएं इस स्कीम में निवेश कर रही है, इसलिए आप भी अपने मुताबिक निवेश कर सकते है।

इसमें आप एक अकाउंट के अलावे और भी अकाउंट खोलकर जमा कर सकते है लेकिन ध्यान रहे तीन महीने की अंतर होना अनिवार्य है।

क्या 2 साल पहले ही पैसे निकल सकते है

जी हाँ इसमें कोई दो राय नहीं है आप बिना 2 साल कंपलिट किए बगैर भी अपने पूरे पैसे निकाल सकते है, आप 1 साल कंपलिट करने के बाद 40% पैसा निकाल सकते है।

लेकिन यदि आप एकदम से खाता बंद करवाने की सोच रहे है तो ये भी संभव है किन्तु ध्यान रहे वर्तमान ब्याज दर 7.5% के हिसाब से नहीं मिलने वाला बल्कि 2% का नुकसान होगा।

फिर आपको आपके पूरे पैसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे, इसलिए सोच समझ कर निवेश करें चुकी पैसे बीच में निकलते है तो आपको फायदे नहीं होने वाले है ब्याज के।

ऐसे खुलवाएं महिला सम्मान सेविंग स्कीम के खाते

आप अपने नजदीकी डाकघर में जाकर महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट का अकाउंट ओपन करवा सकते है, हलाकी पोस्ट ऑफिस बैंक के अलावे अन्य बैंक में भी खुलवा सकते है जो पोस्ट ऑफिस बैंक ने सूचीबद्ध किया हों।

खाता खुलवाने के पूर्व आपको तमाम महत्वपूर्ण दस्तावेज को इकट्ठा करना होगा नीचे हमने दस्तावेज जारी किया है खाता खुलवाने से पहले इन डॉक्यूमेंट को सुनिश्चित करें की आपके पास है की नहीं।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज का फोटो होना अनिवार्य
  • केवाईसी फ्रॉम
  • मोबाइल नंबर

मिलेंगे 2 लाख 32 हजार रुपये इतना करें जमा

– अगर 2 लाख रुपये 2 सालों के लिए जमा करते है तो 32,044 रुपये ब्याज मिलेगा, मैच्योरिटी अमाउन्ट ₹ 232,044 रुपये मिलेगा।

– अगर 1 लाख जमा करते है तो 16,022 रुपये ब्याज और 2 साल बाद कुल मैच्योरिटी अमाउन्ट ₹ 116,022 रुपये मिलेंगे।

– 50 हजार रुपये पर 8011 रुपये इन्टरेस्ट बनेगा मैच्योरिटी अमाउन्ट कुल ₹ 58,011 मिलेगा।

– 25.000 रुपये जमा करते है महिला सम्मान सेविंग अकाउंट में तो मैच्योरिटी अमाउन्ट ₹ 29,006 रुपये मिलेगा।

– ध्यान रहे ये मात्र 2 साल की स्कीम में 2 साल में आपके पैसे मैच्योर हो जाते है।

Leave a Comment