Post Office Best Plan: 4000 हजार जमा करें मिलेंगे 2 लाख 20 हजार रुपये

Post Office Best Plan: रिस्क फ्री इनवेस्टमेंट के मामले में पोस्ट ऑफिस की स्कीम काफी बेहतरीन विकल्प प्रदान कर रहा हैं।

जी हाँ पोस्ट ऑफिस बैंक जिसे भारतीय डाकघर के नाम से जानते हैं, इसमें आपके पैसे पर 100 फीसदी गारंटीड रिटर्न और 100 फीसदी पैसे की सुरक्षा भी प्रदान करता हैं।

ध्यान दीजिए हम आपको पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम के बारें में बता रहें हैं, जिसे रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम के नाम से जाना जाता हैं।

इस स्कीम में यदि आप 4000 रुपये जमा करना शुरू करते हैं तो आपको 2 लाख 20 हजार का फंड मिलेगा, हलाकी आपको बताते चले आप न्यूनत्तम 100 रुपये भी जमा कर सकते हैं।

इतना साल करना होगा जमा

ध्यान से समझिए पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम का समय पूरे 60 महीने होता हैं इसका अर्थ ये हुआ की आपको हर महीने न्यूनत्तम 100 रुपये पूरे 60 महीने जमा करना होगा।

जी हाँ कम से कम 100 रुपये और ज्यादा से ज्यादा जितना मर्जी हर महीने जमा कर सकते हैं 60 महीने तक 60 महीने यानि 5 साल के लिए।

आपको बता दे ये पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम हैं इसलिए आपको एक बार फिक्स्ड डिपॉजिट करना नहीं होगा बल्कि हर महीने थोड़े – थोड़े पैसे जमा करना होगा।

4000 जमा करें मिलेंगे 2 लाख 20 हजार

4000 रुपये महीने दर महीने पूरे 60 महीने यानि की 5 साल जमा करने पर 6.7% ब्याज दर के साथ 28,540 रुपये ब्याज से प्रॉफ़िट होगा।

जबकि आपका टोटल जमा पैसा 1,92,000 रुपये होगा, इस तरह आपका कुल मैच्योरिटी अमाउन्ट 2,20,540 रुपये मिलेंगे।

ये जरूर पढ़ें  सभी भारतीय महिलाओं के लिए खुशखबरी, इस स्कीम में मिलेंगे 2 लाख 32 हजार रुपये, सिर्फ 2 साल के लिए इतना करें जमा

ध्यान दीजिए ये पोस्ट ऑफिस की आरडी में 6.7% ब्याज दर चल रहा हैं, इस लिहाज से 4000 हजार महीने जमा करने पर 28,540 रुपये ब्याज से कमाई होगा।

इन लोगों का खुलेगा अकाउंट

सामान्य नागरिक और वरिष्ठ नागरिक के अलावे 10 साल का नाबालिक बच्चे का भी पोस्ट ऑफिस आरडी में अकाउंट खुलवाया जा सकता हैं।

इसके अलावे महिलाएं और 10 साल की बेटियों के नाम भी आरडी अकाउंट खुलवा सकते हैं, ध्यान रहे कोई विकृत मस्तिष्क वाले व्यक्ति का भी अकाउंट ओपन कीया जा सकता हैं।

अकाउंट खुलवाते समय इन डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर के आधार पर पोस्ट ऑफिस बैंक में आरडी अकाउंट खुलवा सकते हैं।

मिलेगा ये सुविधा

सिंगल, जॉइन्ट और तीन वयस्क के साथ मिलकर जॉइन्ट आरडी अकाउंट खोलने की सुविधा पोस्ट ऑफिस बैंक में दिया जा रहा हैं।

इसके अलावे आप एक से ज्यादा भी आरडी अकाउंट ओपन कर सकते हैं और न्यूनत्तम 100 रुपये या इससे अधिक आप जितना जमा करना चाहे कर सकते हैं।

आपको बता दे आरबीआई गाइडलाइंस के मुताबिक पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में अनलिमिटेड जितना मर्जी चाहे पैसे को निवेश कीया जा सकता हैं।

ध्यान रहे आरडी स्कीम को मैच्योरिटी से पहले बंद भी कीया जा सकता हैं, और तो और आपको लोन जैसी सुविधा का भी विकल्प प्रदान कीया जाता हैं।

एक और बात यह हैं की आपको 1.5 लाख तक का टैक्स छूट का भी प्रावधान दिया गया हैं, जिससे आप 1.5 लाख के निवेश पर टैक्स देना नहीं होगा।

ये जरूर पढ़ें  Post Office Scheme: मात्र 500 रुपये, 1000 रुपये और 3500 रुपये जमा पर कितना पैसा मिलेगा

Leave a Comment